भागलपुर:बिहार के भागलपुर में गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था. अब इस मामले में हिरासत में लेकर गोली चलाने के आरोपी चार नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं आकाश कुमार नाम के जिस लड़के को गोली लगी थी. उसके बारे में पता चला है कि उसके पिता एससी-एसटी थाने में चौकीदार के रूप में पदस्थापित हैं. वैसे लड़के का फिलहाल पटना में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें :Bhagalpur Crime: मोबाइल में लूडो खेलने के दौरान ढाबे पर फायरिंग, घटना में नवीं क्लास का छात्र घायल
"हमने मायागंज जाकर घायल छात्र की स्थिति का जायजा लिया. डॉक्टरों के अनुसार घायल छात्र अब खतरे से बाहर है. नाबालिग के हाथ में देसी कट्टा कहां से आया इसको लेकर गोपालपुर थाना प्रभारी और उनकी टीम पूछताछ कर रही है".-दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया
खतरे से बाहर है घायल लड़का : गोलीबारी की इस घटना के बाद नवगछिया एसडीपीओ एवं गोपालपुर थाना की पुलिस टीम ने 5 घंटे के अंदर सभी चारों लड़कों को हिरासत में ले लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि सभी से पूछताछ जारी है. वहीं चौकीदार के बेटे की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है. अब इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर नाबालिगों के हाथ में अवैथ हथियार कहां से आया.
क्या है मामला :बता दें कि नवगछिया में नौवीं क्लास के 16 वर्षीय छात्र आकाश कुमार को उस समय गोली मार दी गई, जब वह छोटे से ढाबे में मोबाइल पर गेम खेल रहा था. हिरासत में लिए गए आरोपी नाबालिगों ने पूछताछ करने पर बताया कि मजाक मजाक में ही गोली चल गई. नवगछिया पुलिस युवाओं के नशा करने की बात पर भी जांच कर रही थी, लेकिन इसको लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप ने बताया कि सभी युवक 16 से 17 साल के थे और किसी के नशा करने का कोई भी सबूत नहीं मिला है.