भागलपुर :बिहार के भागलपुर में लॉज में रह रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला. मामला भागलपुर के उर्दू बाजार लेन स्थित शिवगंगा कॉलोनी का है. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बांका का रहनेवाला था छात्रः मृतक की पहचान बांका जिला के बौंसी के रहने वाले प्रमोद मांझी के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है. वह उर्दू बाजार स्थित लाज में रहकर पढ़ाई करता था. इंटर का छात्र था. शुक्रवार दोपहर को कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. लॉज के मालिक पिंटू कुमार ने घटना की सूचना तातारपुर थाना अध्यक्ष और विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष को दी.
लॉज के छात्रों से पूछताछः मौके पर तातारपुर थाना और विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है. लॉज में रहनेवाले अन्य छात्रों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.