बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime : कलयुगी बेटे ने पैसे के लालच में पिता को मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार - भागलपुर में बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया

बिहार के भागलपुर में एक बेटे ने पैसे के लालच में चाकू मारकर घायल कर दिया. पिता हाल में ही रिटायर हुआ था और रिटायरमेंट की जमा पूंजी में से कुछ रुपए की मांग कर रहा था. मना करने पर आरोपी ने चाकू से गले में गोद दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 7:21 PM IST


भागलपुर : बिहार के भागलपुर में बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. मामला सबौर थाना क्षेत्र का है जहां कलयुगी पुत्र के द्वारा अपने ही पिता की गला में चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया. सबौर भिट्ठी के रहने वाले धनंजय मंडल के इकलौते पुत्र ने अपने ही सगे पिता को गले में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल धनंजय मंडल एग्रीकल्चर कॉलेज में पंप ऑपरेटर के पद से कार्यरत थे. वो अप्रैल महीने में ही सेवानिवृत्त हुए थे.

ये भी पढ़ें- Motihari Crime : ममेरा भाई बना दुश्मन, घर से बुलाकर ले गया और गला रेतकर कर मार डाला

कलयुगी बेटे ने पिता को मारा चाकू : सेवानिवृत होने पर मिले पैसे मागने को लेकर घायल के एकलौता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने एग्रीकल्चर कॉलेज के सरकारी क्वार्टर पहुंचकर पहले रस्सी से गला घोंटने का प्रयास किया, उसके बाद उसने धारदार चाकू लेकर गले पर चला दिया. वहीं, शोर शराबा सुनकर पहुंचे कॉलेज कर्मियों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची सबौर थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रिटायर्मेंट के बाद मिले पैसे को मांग रहा था बेटा: मामले पर घायल धनंजय मंडल ने बताया कि''मेरे एकलौते पुत्र ने एग्रीकल्चर कॉलेज स्थित सरकारी क्वार्टर में पहुंच कर जान मारने की नीयत से चाकू गले पर चला दिया. जिससे मैं जख्मी हो गया.'' पीड़ित पिता ने बताया कि उनका बेटा पैसे की मांग कर रहा था. मामले पर एएसपी ट्रेनिंग अपराजित लोहान ने बताया कि ''त्वरित करवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रेतर करवाई की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details