भागलपुर: बिहार में बदमाशों का तांडव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां नवगछियास्थित रेस्टोरेंट संचालक बाप-बेटे की बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद सभी फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों और स्टाफ की मदद से दोनों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भागलपुर में रेस्टोरेंट संचालक की पिटाई :मिली जानकारी के अनुसार, नवगछिया बाजार स्थित गौशाला रोड में बाल भारती विद्यालय के सामने 'स्विट हेवेन' नाम का एक रेस्टोरेंट है. जहां गुरूवार देर रात होटल संचालक पिता पुत्र को बदमाशों ने पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद दुकान में रखे रसगुल्ला और रुपए भी लूट कर ले गए. वहीं, दुकान में लगे सीसीटीवी को लाठी से मार कर तोड़ दिया, साथ ही सीसीटीवी का DVR भी लेकर भाग निकले.
तीसरी बार मारपीट करने पहुंचा था ग्राहक: स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नाश्ता करने के लिए स्वीट हेवेन रेस्टोरेंट आए थे. उन लोगों ने चाऊमीन खाया, जब बिल देने की बारी आई तो विवाद करने लगे. इसके बाद ग्राहक बिना पैसे दिए अपने घर चला गया. बाद में घर से कुछ लोगों को बुलाकर लाया और संचालक के साथ मारपीट करने लगा. फिर दुकान से सामान लूटकर घर चले गए. पीड़ित के मुताबिक ग्राहक तीसरी बार आया था. उसने अपने साथ करीब 100 लोगों को लाया था. सभी ने एलसीडी को बीच सड़क पर लाकर पैर मारकर तोड़ दिया. वहीं, दुकान में रखे 40 हजार रुपए भी बदमाशों ने लूट लिए.