भागलपुर:बिहार के भागलपुर में राशन डीलर पर हमला किया गया. शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले राशन डीलर को गोली मारकर घायलकर दिया. घर से महज 20 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक पर सवाल होकर फरार हो गए.
भागलपुर में राशन डीलर को मारी गोलीःजख्मी की पहचान मो. शोराव (50) के रूप में हुई है. गोली लगने के तुरंत बाद मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डीलर का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि डीलर से रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही थी. इसी मामले में अपराधियों ने गोली मारी है.
तीन राउंड फायरिंगः घायल का पुत्र ने बताया कि अपराधियों ने तीन राउंड गोली फायर की है. एक गोली जबड़े में लग गयी है, जिससे वे घायल हो गए हैं. गोलीबारी का आरोप मोहम्मद चांद नामक व्यक्ति पर लगाया गया है. डीलर के बेटे ने बताया कि तीन दिन पहले पांच लाख रुपए रंगदारी मांग थी, नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.
"पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई थी. सुबह में पिता जी मॉर्निंग वॉक पर गए थे, इसी दौरान गोली मारी गई है. हमलोग गोली की आवाज सुने तो आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है."-जख्मी का पुत्र