बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले राशन डीलर को मारी गोली, 5 लाख रंगदारी नहीं देने पर मिली थी धमकी - ईटीवी भारत बिहार

Firing In Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. राशन डीलर को गोली मारी गई है. घायल अवस्था में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले ही डीलर को धमकी दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर में गोलीबारी
भागलपुर में गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 11:20 AM IST

राशल डीलर का पुत्र

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में राशन डीलर पर हमला किया गया. शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले राशन डीलर को गोली मारकर घायलकर दिया. घर से महज 20 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक पर सवाल होकर फरार हो गए.

भागलपुर में राशन डीलर को मारी गोलीःजख्मी की पहचान मो. शोराव (50) के रूप में हुई है. गोली लगने के तुरंत बाद मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डीलर का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि डीलर से रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही थी. इसी मामले में अपराधियों ने गोली मारी है.

तीन राउंड फायरिंगः घायल का पुत्र ने बताया कि अपराधियों ने तीन राउंड गोली फायर की है. एक गोली जबड़े में लग गयी है, जिससे वे घायल हो गए हैं. गोलीबारी का आरोप मोहम्मद चांद नामक व्यक्ति पर लगाया गया है. डीलर के बेटे ने बताया कि तीन दिन पहले पांच लाख रुपए रंगदारी मांग थी, नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

"पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई थी. सुबह में पिता जी मॉर्निंग वॉक पर गए थे, इसी दौरान गोली मारी गई है. हमलोग गोली की आवाज सुने तो आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है."-जख्मी का पुत्र

'घर के लोगों का हाथ': डीलर की पत्नी ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर मेरे पति के ऊपर गोलीबारी हुई है. गोलीबारी में मेरे घर के लोग शामिल हैं. हालांकि पत्नी ने किसी का नाम नहीं लिया है. इधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले भी राशन डीलर पर हमला हो चुका है. घटना के बाद मौके पर पहुंची नाथनगर पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः

भागलपुर के दियारा क्षेत्र में गरजी बंदूके, 100 राउंड से अधिक चली गोलियां

Bhagalpur News : भागलपुर के आभूषण दुकान में 10 लाख की चोरी, 20 मिनट में बदमाश ने चोरी को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details