भागलपुरः बिहार के भागलपुर में गोलीबारी का मामला (Firing in bhagalpur) सामने आया है. गुरुवार की रात घरेलु विवाद में भतीजे में अपने चाचा को गोली मारकर जख्मी कर दिया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना दिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के श्याम बाग गांव की बताई जा रही है. घरेलू विवाद होने पर आक्रोशित भतीजे ने अपना नियंत्रण खो दिया और अवैध देसी कट्टा से दनादन गोलियां चलाने लगा.
यह भी पढ़ेंःPurnea Crime News: एक व्यक्ति की जान की कीमत मात्र 1 हजार रुपए! बकाया राशि के विवाद में पीट-पीटकर हत्या
मोहल्ले में हड़कंपःगोलियों की आवाज से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है. गोली लगने से चाचा गंभीर रूप से घायल होकर अचेत अवस्था में गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने इस गोलीबारी की घटना की सूचना स्थानीय नजदीकी सुलतानगंज थाने को दी. सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची पहुंचा और लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मायागंज रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई है.
दो गोली लगी हैः रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज के डॉक्टर अतुल प्रकाश ने बताया कि गोली लगने से घायल मुकेश यादव को अस्पताल में लाया गया था. शरीर में 2 गोली लगी है. एक गोली बाया छाती में लगने से फंस गयी है. दूसरी गोली बाए हाथ में लगी है. सुलतानगंज थाना इस गोलीबारी की घटना में घायल के परिजनों के पास पहुंचकर पूछताछ कर रही है. गोलीबारी की घटना की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी घरेलू विवाद का लग रहा है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है.
"प्रथम दृष्टया आपसी घरेलू विवाद का लग रहा है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."-सुल्तानगंज थानाध्यक्ष