बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: कोचिंग से आ रहे छात्र को बदमाशों ने बनाया बंधक, पिता से करवाए पैसे ट्रांसफर

बिहार के भागलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले में चार बदमाशों ने (miscreants kidnapped student) इसके बाद उसे डरा-धमका कर उसके पिता से ₹1500 रुपए फोन पर ट्रांसफर करवा लिया. वहीं पुलिस से शिकायत पर छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल इस घटना में चार में से तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बंधक बना कर ऑनलाइन पैसे लूटने वाले तीन गिरफ्तार
बंधक बना कर ऑनलाइन पैसे लूटने वाले तीन गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 3:35 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में अब बदमाशों ने अपराध को अंजाम देने का एक नया तरीका अपना लिया है. अपराधियों को पता है कि सड़कों पर छिनतई के डर से अब ज्यादातर लोगों ने कैश रखना कम कर दिया है, ऑनलाइन पैसे रखते हैं. इस वजह से अब वे उन्हें बंधक बना कर ऑनलाइन पैसे लूटरहे हैं. ताजा मामला जिले के ततारपुर इलाके के रकाबगंज इलाके का है, जहां चार बदमाशों ने मिलकर एक छात्र को बंधक बनाया और उससे 1500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए.

ये भी पढ़ें:Patna Crime : मसौढ़ी में कुरियर ऑफिस में चोरी, वेंटिलेटर के रास्ते से अंदर घुसे, CCTV में वारदात कैद

छात्र के परिजन ने दर्ज की शिकायत:छात्र आयुष खगड़िया जिले का रहने वाला है और भागलपुर में किराए के मकान पर कमरा लेकर पढ़ाई करता है. इस घटना के बाद आयुष डर से किसी को कुछ नहीं बता रहा था लेकिन उसके परिजनों ने मिलकर 14 अक्टूबर को इसकी शिकायत ततारपुर थाने में लिखित आवेदन देकर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपी में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

चार में से तीन आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने घटना में शामिल चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में रकाबगंज निवासी विष्णु कुमार और सराय के रहने वाले मोहम्मद रफीक उर्फ लाली और मोहम्मद मेराज शामिल है.

"कोचिंग से आ रहे एक छात्र को चार बदमाशों ने डरा धमकाकर उसके पिता से ₹1500 रुपए फोन पर ट्रांसफर करवा लिया था. घटना में शामिल चार में से तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है"-मनीष कुमार, ततारपुर थाना अध्यक्ष

क्या है पूरा मामला:जिले के ततारपुर के रकाबगंज इलाके में छात्र आयुष 12 अक्टूबर की शाम कोचिंग से पढ़ाई कर वापस घर लौट रहा था तभी रेखाबगंज में एक निजी कोचिंग संस्थान के पास चार लड़कों ने उसे घेर लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसे बंधक बनाकर पैसे की मांग की. इस पर छात्र ने अपने पास पैसे ना होने की बात कही, तभी मारपीट करते हुए चारों आरोपियों ने आयूष का मोबाइल ले लिया और उसके मोबाइल का खाता चेक किया लेकिन उसमें भी पैसा नहीं मिला.

छात्र के पिता से करवाया रुपये ट्रांसफर : इसके बाद आरोपियों ने छात्र को अपने मोबाइल से उसके पिता को फोन कर पैसा मांगने को मजबूर किया. पिता को फोन कर बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसा नहीं भेजा तो बेटे को मार देंगे, इससे डर कर पिता ने तुरंत ही आरोपी के खाते में ₹1500 ट्रांसफर कर दिए. पैसे खाते में आने के बाद बदमाशों ने पुलिस से शिकायत पर छात्र को जान से मारने की धमकी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details