बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा ने अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार - भागलपुर में दो अपराधी गिरफ्तार

विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर दो अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2023, 2:44 PM IST

भागलपुर:बिहार में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है. अपराध के साथ जीरो टॉलरेंस क्राइम कंट्रोल के लिए भागलपुर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Crime: नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार बरामद.. आरोपी फरार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोदीपुर थाना क्षेत्र इलाके में अवैध तरीके से छोटे बड़े हथियार निर्मित किया जाता है. इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम निगरानी रख रही थी और मौका मिलते ही उस्तु गांव में पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान गांव से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. वहीं, मौके से भंडारण किए गए अवैध हथियार बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार: कई घंटों तक चली इस छापेमारी में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक का आपराधीक इतिहास रहा है. पूरे मामले की जानकारी एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से गुप्त सूचना मिल रही थी कि लोदीपुर इलाके में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है. जिसका उद्भेदन के लिए डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.

"पुलिस की टीम ने उस इलाके में तकनीकी टीम की मदद से जाल बिछाना शुरू किया और मिनी गन फैक्ट्री के मास्टरमाइंड मोहम्मद अंजार उल और मोहम्मद सलमान उर्फ सनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकर कर ली है. दोनों काफी लंबे समय से अवैध रूप से हथियार बनाकर उसका कारोबार करते थे. दोनों का लंबा नेटवर्क है और यह लोग ऑर्डर के हिसाब से दूरदराज भी आर्म्स सप्लाई करते हैं."- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

दोनों अपराधी ने स्वीकारी अपनी संलिप्तता: एसएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किए गये हैं. जिसमें 5 देसी पिस्तौल, दो अर्ध निर्मित दोनाली बंदूक, देसी कट्टा दो अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 8 बैरल 12 नाली बंदूक का बैरल, तीन जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के लिए ट्रिगर नुमा उपकरण. हैंड फ्लावर और हथियार बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले सामग्री है. एसएसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details