बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot In Bhagalpur : निजी फाइनेंस कर्मी से 1.41 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम - भागलपुर में लूट

भागलपुर में एक फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. अपाधियों ने हथियार के बल पर कर्मी से 1.41 लाख लूट लिए. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए. इधर, नौगछिया एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT टीम गठित कर छापेमारी का आदेश दिया है.

Loot In Bhagalpur
निजी फाइनेंस कर्मी से 1.41 लाख की लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 9:53 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में बीते दिन देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 41 हजार रुपए लूट लिए. वहीं, घटना के दूसरे दिन पीड़ित ने नवगछिया थाने में जाकर आवेदन दिया. जानकारी मिलते ही नौगछिया एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT की टीम गठित कर दिया है. साथ ही कहा कि कर्मी से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया 14 नंबर रोड पर घटी.

इसे भी पढ़े- Accident In Bhagalpur: भागलपुर में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में एक की गई जान

भागलपुर में लूट :मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर आंटी चक निवासी फाइनेंस कर्मी निरंजनकांत निराला अलग-अलग जगहों से पैसे का कलेक्शन कर घर जा रहे थे. तभी नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के जमुनिया रोड पर घात लगाए बैठे अपराधी ने उनपर हमला कर दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर उन से 1 लाख 41 हजार रुपए लूट लिए और वहां से फरार हो गया. घटना के बाद नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष भारत भूषण ने भी मौके पर जाकर इसकी जांच की.

क्या बोले SP?: मामले को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गठित टीम के जांच से हमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इससे लुटेरों की पहचान होने में आसानी होगी. जल्द ही आपको इसकी अधिक जानकारी मिल जाएगी. वहीं उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से जनता से अपील की है कि जब भी आप रुपए लेकर सड़क मार्ग के माध्यम से निकल रहे हैं तो नजदीकी थाने को इसकी सूचना दें दे. ताकि पुलिस को आपकी मदद करने में आसानी होगी. वहीं अगर रुपए अधिक हुए तो आपके लिए एक गश्ती दल को भी मुहैया कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details