बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: भागलपुर के निजी लॉज में इंटर की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम - भागलपुर न्यूज

भागलपुर में इंटर की एक छात्रा ने गुरुवार को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. छात्रा बरारी थाना क्षेत्र के एक निजी लॉज में रह कर पढ़ाई कर रही थी, घटना की सुचना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीाश में जुटी है.

आत्महत्या
आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 8:38 AM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर स्थित एक निजी लॉज में इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान कर ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करती थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःBhagalpur Crime: मोबाइल में लूडो खेलने के दौरान ढाबे पर फायरिंग, घटना में नवीं क्लास का छात्र घायल

लॉज में इंटर की छात्रा ने की आत्महत्याः बताया जाता है कि मृतका के पिता सनहौला में एक निजी स्कूल चलाते हैं. घटना की सूचना पर आनन फानन में सन्हौला से भागलपुर स्थित लॉज पहुंचे और परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़वाया और लड़की को फंदे से नीचे उतार कर जीरो माइल स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटी को इस तरह खोने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इसी बीच लॉज मलिक ने बरारी थाना पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल पहुंची. बरारी थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि लॉज में एक छात्रा के द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. लॉज मालिक और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

"लॉज में रह कर पढ़ती थी छात्रा उसने सुसाइड कर लिया है, आत्महत्या करने के पीछे कारण क्या है, अभी उसका पता नहीं चल सका है. परिजनों ने भी अभी कुछ नहीं बताया है. घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है"-आशुतोष कुमार, थाना अध्यक्ष, बरारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details