भागलपुर: बिहार के भागलपुर में तीन पुलिसकर्मियों सस्पेंड कर दिए गए है. यह कार्रवाई जिले के एसपी ने की है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर तीन पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने एसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. नवगछिया एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को खुद रंगे हाथ पकड़ा था.
रंगरा थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे एसपी: मिली जानकारी के अनुसार, नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज बुधवार को रात्रि में औचक निरीक्षण करने निकले थे. इसी क्रम में वह रंगरा थाना पहुंचे. जहां थाने का निरीक्षण करने के दौरान वहां मौजृद लैंडलाइन नंबर और वायरलेस को बंद पाया, जिसको लेकर एसपी ने रंगरा थाने में मौजूद ओडी पदाधिकारी एसआई संदीप कुमार झा से पूछाताछ की.
डायल 112 के दो पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड:वहीं, एसआई द्वारा संतुष्टि जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद नवगछिया एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसआई संदीप कुमार झा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वहीं औचक निरीक्षण के दौरान नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इमरजेंसी डायल 112 के दो पुलिस कर्मियों को भी कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सस्पेंड किया है.
"बुधवार रात औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि डायल 112 की गाड़ी मकनपुर चौक पर खड़ी है. पूछताछ पर पता चला की डायल 112 की गाड़ी में मात्र एक होमगार्ड और ड्राइवर ही मौजूद हैं. जबकि उस गाड़ी में पदाधिकारी अजय कुमार और सिपाही टिंकू की भी प्रतिनियुक्ति थी. जब होमगार्ड जवान से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की वो ड्यूटी पर नहीं आए है, जिसके बाद उन्हें में कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सस्पेंड कर दिया गया है." - सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया
इसे भी पढ़े-दीघा थाना के 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, शराब धंधेबाजों से सेटिंग का आरोप, थाना प्रभारी हो चुके हैं लाइन हाजिर