बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः केंद्रीय विद्यालय खोलने सहित अन्य कार्यों के लिए दंपति दे रहे 4 करोड़ - bhagalpur news

दानदाता अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि नवगछिया में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से सकारात्मक आश्वासन मिला है. उन्होंने विद्यालय निर्माण में अपना योगदान देने का प्रस्ताव एसडीएम के माध्यम से सरकार को भेजा दिया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Sep 10, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:37 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले के गोापालपुर प्रखंड के लत्तीपाकड़ निवासी सामजसेवी अमृतेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी मधु सिंह ने नवगछिया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपए देने का की घोषणा की है. इसके अलावा जन कल्याण के अन्य कामों के लिए भी तीन करोड़ रुपए देंगे. इस संबंध में दंपति ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से बात भी हुई है.

नवगछिया में अधिकारी से मिलते दंपति

सरकार की योजना प्रत्येक प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय खोलने की है. इसकी शुरुआत उत्तराखंड से की जा रही है. दंपति ने कहा कि भागलपुर जिले में एक भी केंद्रीय विद्यालय नही है. नवगछिया में शिक्षा की स्थिति लचर अवस्था में है. इस बात को उन्होने रमेश पोखरियाल के समक्ष रखा, इस पर मंत्री से नवगछिया में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर सकारात्मक आश्वासन मिला. अमृतेश कुमार सिंह कहते है कि गोपालपुर प्रखंड के लत्तीपाकड़ धरहरा प्लस टू विद्यालय को ही केंद्रीय विद्यालय में प्रोन्नत करने से यहां के छात्र -छात्राओं को भी काफी फायदा होगा. दंपति ने इसके लिए एक करोड़ रुपए योगदान देने का प्रस्ताव एसडीएम के माध्यम से सरकार को भेजा है.

पेश है रिपोर्ट

पिता का सपना करेंगे पूरा
अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि नवगछिया का विकास हो. यहां शिक्षा की अच्छी व्यवस्था हो. यदि यहां केंद्रीय विद्यालय खुलेगा, तो यह उनके पिता को श्रद्धांजलि होगी. उनके पिता झारखंड के महालेखाकार कार्यालय से प्रतिष्ठित पद से रिटायर हुए थे. बता दें कि अमृतेश कुमार सिंह खुद पाइलट रह चुके हैं. फिलहाल वह आधुनिक तरीके से सब्जी की खेती रह रहे हैं. इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details