भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल साहब दियारा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देसी दारू (Country liquor in Diyara) और दारू बनानेवाली उपकरण बरामद की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी दियारा इलाके में नदी के किनारे देसी शराब बनायी जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगरा थाना अध्यक्ष एवं बजरा प्रभारी के द्वारा दियारा इलाके पहुंचकर छानबीन की गयी.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर: दियारा में फसल की रखवाली करने गये किसान की पीट पीटकर हत्या
पुलिस की छापेमारीः जहां पर देसी शराब बनाने वाली उपकरण के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद मिली. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में गंगा नदी के पास अवैध रूप से देसी शराब बनाने का काम चल रहा है. जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह 3:00 रंगरा ओपी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार रंगरा ओपी, पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश पंडित, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक मंडल बजरा प्रभारी एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई.