भागलपुरःजिले के राजकीय पॉलिटेक्निक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई है. थोड़े ही देर में नतीजे आने लगेंगे. मतगणना को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं.
नाथनगर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, थोड़ी ही देर में आएंगे नतीजे - Nathanagar assembly by-election
बीते सोमवार को उपचुनाव में नाथनगर विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हुई थी. जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में थे.आरजेडी से राबिया खातुन और हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय की किस्मत दांव पर है. आज सभी की किस्मत का पिटारा खुलने जा रहा है.
अर्ध सैनिक बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती
मतगणना को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक के मुख्य द्वार पर अर्ध सैनिक बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. साथ ही साथ मतगणना केंद्र में भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्पेशल ऑब्जर्वर आभा गुप्ता भी मतगणना केंद्र पर पहुंच चुकी हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलट स्कोर गिना जाएगा. उसके बाद ईवीएम की गिनती प्रारंभ होगी.
सभी की किस्मत का खुलेगा पिटारा
बता दें कि बीते सोमवार को उपचुनाव में नाथनगर विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हुई थी. नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में थे. जिनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा था. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी है. आज सभी की किस्मत का पिटारा खुलने जा रहा है.