बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: भागलपुर में मतगणना जारी, कुछ ने जीती बाजी.. तो कईयों के चेहरे पर उदासी - भागलपुर में मतगणना

भागलपुर में पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान 7 पंचायतों में मुखिया पद का परिणाम घोषित हो गया है. अन्य पंचायतों के परिणाम देर रात तक आने की उम्मीद है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 1, 2021, 5:16 PM IST

भागलपुरःजगदीशपुर प्रखंड में 29 नवंबर को हुए पंचायत चुनाव की मतगणना (vote counting) जारी है. मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सबौर बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Agriculture University) परिसर में हो रहा है. जहां निर्वाचित मुखिया प्रत्याशियों ने कहा कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतगणना जारी, DM ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा

सुबह से ही जगदीशपुर प्रखंड के सभी 14 पंचायत के प्रत्याशी और उनके काउंटिंग एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंचने लगे थे. मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर काफी गहमागहमी का माहौल देखा जा रहा है. जिलाधिकारी खुद पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते दिखे गए. डीएम ने सभी 14 पंचायतों का परिणाम देर रात तक घोषित किए जाने की बात कही.

देखें वीडियो

जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायत के अलग-अलग पदों पर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे कुल 1465 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है. मतगणना को लेकर मतगणना स्थल जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. जिनकी निगरानी में काउंटिंग चल रही है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कुल 6 पदों के लिए चुनाव हुए थे. जहां 4 पदों पर मतदान की प्रक्रिया ईवीएम मशीन से पुरी की गई थी. वहीं 2 पदों पर बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई थी. पहली बार बोगस मतदान रोकने को लेकर बायमेट्रिक सिस्टम से मतदान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कराया गया था.

ये भी पढ़ेंःमतगणना केंद्र पर राज्य निर्वाचन आयोग रख रहा कड़ी नजर, कंट्रोल रूम से हो रही मॉनिटरिंग


अब तक 7 पंचायतों में जीते मुखिया की सूची
1. शाहजंगी पंचायत से बीबी तरन्नुम
2. ईमामपुर पंचायत से ईशरत बानो
3. खीरी बांध पंचायत से अजय राय
4. जंमनी पंचायत से मोहम्मद चांद उर्फ मानो
5. बैजानी पंचायत से नवल सिंह
6. सन्हौली पंचायत से मोहम्मद मरगूब
7. पुरैनी पंचायत से मुकेश मंडल

इसके अलावा जिला परिषद उत्तरी से शिवकुमार जीते और जिला परिषद दक्षिणी से मोहम्मद गुलजार ने जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details