भागलपुर:नगर निगम आए दिन नए-नए विवादों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. कभी सफाई कर्मी तो कभी पार्षद तो कभी खुद मेयर और उप मेयर नगर निगम की उदासीनता पर विरोध जताते दिखते हैं. ऐसा ही मामला नगर निगम में फिर देखने को मिला, जहां नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी की उदासीनता पर महिला पार्षदों ने उन्हें चूड़ियां भेंट कर विरोध जाहिर किया.
पढ़ें- Bhagalpur news: भागलपुर नगर निगम के वाहनों में लगा GPS ट्रैकिंग सिस्टम, अब नहीं चलेगी चालकों की मनमर्जी
भागलपुर नगर निगम कार्यालय में हंगामा: बता दें कि भागलपुर नगर निगम की महिला पार्षद के द्वारा वार्डों में सफाई नहीं होने को लेकर इसका विरोध जताया गया. महिला पार्षद स्वास्थ्य प्रभारी आदित्य जायसवाल के चेंबर में पहुंची और अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं महिला पार्षदों के द्वारा स्वास्थ्य प्रभारी को चूड़ी भेंट की गई और कहा कि अगर वह सफाई नहीं करा सकते तो चूड़ी पहन कर शहर में घूमे.
"51 वार्ड में गंदगी फैला है. लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. हमने आदित्य जायसवाल को फोन किया तो उन्होंने कहा कि आप लेबर लौटा दिए. हमारी मांग है कि लेबर की संख्या बढ़ाया जाए. हमलोगों ने उनको चूड़ी भेंट की है. काम कराएं नहीं तो चूड़ी पहनें."- रूपा देवी, वार्ड 46 पार्षद
महिला पार्षदों ने स्वास्थ्य प्रभारी को दी चूड़ी: दरअसल नगर निगम भागलपुर ने सफाई का जिम्मा दो प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे कर दिया गया है, लेकिन वार्डों में सफाई ठीक से नहीं होने के कारण पार्षदों को लगातार आम जनता के द्वारा शिकायत मिल रही है. पार्षदों का कहना है कि सुबह होते ही लोगों के फोन आने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा. नगर निगम कार्यालय पहुंचीं पार्षदों के साथ स्वास्थ्य प्रभारी की तीखी बहस हुई.
स्वास्थ्य प्रभारी का तर्क: वहीं स्वास्थ्य प्रभारी को महिला पार्षदों के द्वारा चूड़ी भेंट की गई है. इस पर स्वास्थ्य प्रभारी का कहना है कि सामान रखने को लेकर विवाद हुआ है. पार्षद सामान अपने पास नहीं रखना चाहते जिससे एक समाजसेवी के यहां सामान रखवाया जा रहा था.पार्षद इसका विरोध कर रहे हैं. अब आगे कोई और व्यवस्था की जाएगी.सफाई को लेकर लगातार पार्षद हो या आम जनता सभी में आक्रोश का माहौल है. एक तरफ जहां डेंगू के डंक से शहर परेशान है. वहीं दूसरी तरफ गंदगी के अंबार के कारण लगातार आम लोगों के साथ-साथ पार्षदों का भी गुस्सा सामने आने लगा है.
"सामान रखने को लेकर विवाद हुआ है. पार्षद सामान अपने पास नहीं रखना चाहते जिससे एक समाजसेवी के यहां सामान रखवाया जा रहा था, जिसका पार्षद विरोध कर रहे हैं. अब आगे कोई और व्यवस्था की जाएगी. पता नहीं क्यों विरोध किया जा रहा है. अब चूड़ी देकर गए हैं, हम तो ऐसे भी सुनते ही रहते हैं. कंपनी अभी पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं हो पाई है. हम वॉच कर रहे हैं."- आदित्य जायसवाल, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर निगम भागलपुर