बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नगर आयुक्त के रवैया से नाराज पार्षदों ने की बैठक, करेंगे धरना प्रदर्शन

भागलपुर नगर निगम के पार्षदों ने नगर आयुक्त के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही है. पार्षद एक दो दिन में धरना पर्दर्शन करेंगे.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Aug 22, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 3:37 PM IST

भागलपुर: नगर निगम में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. नगर निगम में जनप्रतिनिधि और अफसरों के बीच की अंदरूनी कलह उस समय देखने को मिली, जब दर्जनों पार्षद नगर निगम कार्यालय में ही सभा कक्ष में नगर आयुक्त की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई. पार्षदों ने नगर आयुक्त के रवैया से तंग आकर उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास करने और धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

पार्षदों ने नगर की महापौर सीमा साह के साथ बैठक की. इस बैठक में पार्षदों ने नगर आयुक्त के रवैया पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि नगर आयुक्त संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं.इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

देखें ये रिपोर्ट

उप महापौर राजेश वर्मा ने बैठक के बारे में बताया कि नगर आयुक्त किसी भी जनप्रतिनिधि से बात नहीं करते हैं ना ही वह कार्यालय आते हैं कार्यालय आते हैं. खानापूर्ति करने के लिए वह अपने मन से ही कार्य कर रहे हैं. भागलपुर के सभी पार्षद उनके इस रवैया से परेशान हैं, जिसके खिलाफ हम लोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. एक-दो दिन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

होगा धरना प्रदर्शन
मेयर ने सीमा साह ने कहा कि नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम की बोर्ड की विशेष बैठक भी बुलाई नहीं जाती है. ना ही किसी भी तरह का कोई संवाद किया जाता है. मनमाने तरीके से वह कार्य कर रही हैं. जिसको लेकर सभी पार्षदों में नाराजगी है. बैठक के बाद पार्षदों ने धरने की बात कही है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details