भागलपुर:प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव अनामिका शर्मा ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट और गंगा अभियंत्रण अभियान के पैसों का जिले के अधिकारी बंदरबांट कर रहे हैं . साथ ही भारत सरकार के इस प्रोजेक्ट का काम सिर्फ कागजों पर ही हो रहा है, धरातल पर जनता के बीच कुछ भी नहीं किया जा रहा है.
'टीम को करना चाहिए शहर भ्रमण'
गंगा को साफ और अविरल बनाने को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में लोगों के बीच जन जागरण करने के लिए केंद्रीय टीम ने जिले का निरीक्षण किया. वहीं, जागरुकता को लेकर केंद्रीय टीम की ओर से रैली आयोजित की गई. इस रैली को कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महिला महासचिव अनामिका शर्मा ने महज खानापूर्ति करार दिया. रैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम को शहर का भ्रमण करना चाहिए था और लोगों से जनसंपर्क कर गंगा को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक करना चाहिए था, जो नहीं किया गया.