बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर DM में कोरोना की पुष्टि

डीएम में कोरोना के कुछ लक्षण पाए जाने के बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को आई रिपोर्ट में डीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jul 12, 2020, 12:33 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 5:48 AM IST

भागलपुरः जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को डीएम में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेएनएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्चतर संस्थान जाने की सलाह दी है. डीएम ने आदेश जारी कर सीनियर एडीएम राजेश झा राजा को अपने पद का प्रभार सौंपा है.

जिला प्रशासन में हड़कंप
डीएम में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार देर शाम आई. डीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार डीएम को कोरोना के समुचित इलाज के लिए पटना जाने की सलाह दी गई है.

9 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन
बता दें कि जिले में संक्रमण की कड़ी लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक 950 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए जिले में 9 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details