भागलपुरः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए मरीज इसकी चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को सर्वाधिक मरीज भागलपुर में पाए गए. कुल 84 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 840 हो गई है.
भागलपुरः 24 घंटे में 84 लोगों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की कुल संख्या 840 - जेएनएमसीएच भागलपुर
शुक्रवार को सर्वाधिक मरीज भागलपुर से ही मिले हैं. कुल 84 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके साथ मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 840 हो गई.
366 एक्टिव केस
लगागार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या के बीच राहत भरी बात यह है कि इलाज के बाद ज्यादातर मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जा रही है. जिले में फिलहाल 366 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है.
बढ़ाई गई बेड़ो की क्षमता
वहीं, संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. ऐहतियातन 9 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं, संभावित मरीजों के लिए और 600 बेडों के इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि जिले में जेएनएमसीएच और टीटीसी में कोरोना के मरीजों की इलाज किया जा रहा है.