भागलपुरःजिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. जिससे जिलावासियों में दहशत का माहौल है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 440 हो गई.
भागलपुरः पिछले 24 घंटे में 33 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 440 - covide 19 in bhagalpur
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 440 हो गई है. जिसमें से इलाज के बाद 332 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि
सभी मरीज विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से सामने आए हैं. जिसमें से ज्यादातर होम क्वारंटीन थे. उनमें कोरोना के लक्षण दिखने पर सैंपल लेकर जांच कराई गई. रिपोर्ट आने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई. सभी नए मरीजों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को कोविड 19 सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जाएगा.
फिलहाल 107 ऐक्टिव केस
लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बीच एक राहत भरी खबर ये है कि अभी तक कुल 332 संक्रमित इलाज के बाद स्वास्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में फिलहाल 107 ऐक्टिव केस हैं. जिनका इलाज चल रहा है.