भागलपुरःजिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को तीन नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके साथ की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 352 से बढ़कर 355 हो गई.
भागलपुर में 3 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर हुआ 355 - जेएलएनएमसीएच भागलपुर
3 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 355 हो गई. जिसमें से 252 लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं.
1 महिला और 2 युवक संक्रमित
नए मामले में दो युवक और एक महिला शामिल है. महिला नवगछिया की रहने वाली है और वह आशा कार्यकर्ता है. जबकि दोनों युवक सबौर प्रखंड के रहने वाले हैं. जिसमें से एक चेन्नई से तो दूसरा दिल्ली से लौटा था. सभी संक्रमितो को जेएलएनएमसीएच के कोविड 19 वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जाएगा.
355 में 252 हो चुके हैं स्वस्थ
बता दें कि भागलपुर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों वाला जिला हो गया है. यहां कुल मरीजों की संख्या 355 तक पहुंच गई है. इसमें राहत की यह बात है कि 252 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं. फिलहाल 103 एक्टिव केस हैं.