भागलपुरःजिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. नए लोग लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट में 10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी मरीज नवगछिया अनुमंडल के रहने वाले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 217 हो गई.
भागलपुरः 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की कुल संख्या 217
कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 217 हो गई. जिसमें से इलाज के बाद 85 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
10 नए मामले आए सामने
जानकारी के अनुसार नए मरीजों में 8 बिहपुर और 2 नवगछिया के निवासी है. सभी को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है. जहां उनका इलाज किया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को भी नवगछिया अनुमंडल में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
कुल संक्रमितों की संख्या 217
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं एक राहत भरी खबर भी है. जिले के कुल 217 संक्रमितोंं में से 85 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई. जबकि दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल 131 एक्टिव केस हैं.