बक्सर:13 जनवरी को बक्सर जिला में कोरोना का वैक्सीन पहुंच जाएगा. जिसके रख रखाव के लिए कुल 12 कोल्ड चेन पॉइंट बनाया गया है. 16 जनवरी को जिला के 7 केंद्रों पर बक्सर सदर अस्पताल, सदर पीएचसी नई बाजार, जीएनएम स्कूल सिविल लाइन, गोलंबर स्थित महा शिवरात्रि अस्पताल, नावानगर पीएचसी , ब्रह्मपुर पीएचसी, और डुमरांव पीएचसी पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
कोरोना वैक्सीन के रख रखाव को लेकर डीएम अमन समीर ने जिला के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घंटों बैठक की. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी को बक्सर जिला के 4 और डुमरांव अनुमण्डल के तीन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा. पहले चरण में लगभग 6 हजार 500 स्वास्थ्य कर्मियों को टिका दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में सुरक्षा कर्मियो और सफाई कर्मीयो को टीका दिया जाएगा.