बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज शुरू, लोगों को होगी सहूलियत

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है. वहां अलग से व्यवस्था की गई है.

निजी अस्पताल
निजी अस्पताल

By

Published : Aug 31, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 4:36 PM IST

भागलपुर:शहर के दो निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक ग्लोकल अस्पताल और सिटी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है. दोनों हॉस्पिटल 16 बेड कोरोना के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. यहां आईसीयू की भी व्यवस्था है.

ग्लोकल हॉस्पिटल में 13 बेड जबकि सिटी हॉस्पिटल में 3 बेड कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं. दोनों निजी अस्पतालों में जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित दर पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.

सिविल सर्जन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बैठक बुलाई गई थी. बैठक में शहर के सभी बड़े अस्पताल शामिल रहे. उन्होंने विभिन्न कारणों से कोरोना वायरस का इलाज करने से मना कर दिया. जबकि शहर के 2 अस्पताल इसके लिए तैयार हुए. जिसके बाद हमने उन्हें सरकार की गाइडलाइन और शुल्क बताया. वहां इलाज शुरू कर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

सरकार ने जारी की गाइडलाइन
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसे श्रेणी बांटा गया है. प्रथम श्रेणी में पटना जैसे शहर हैं. जबकि दूसरे श्रेणी में भागलपुर शामिल है. उसी के हिसाब से भागलपुर में निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज पर शुल्क लिया जाएगा. दोनों निजी अस्पतालों में आईसीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है.

सिटी अस्पताल, भागलपुर
Last Updated : Sep 19, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details