बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू, सदर अस्पताल में हुआ माॅकड्रिल - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर में कोरोना जांच (corona test in bhagalpur) शुरू हो गई है. यहां रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच के लिए शिविर लगाया गया है. यहां से यात्री बचकर निकलते दिख रहे हैं. ज्यादातर यात्री कोरोना जांच नहीं कराना चाहते हैं. यह लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 1, 2023, 9:45 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में कोरोना की आशंकाको देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इसको लेकर भागलपुर जंक्शन पर यात्रियों की रेंडमली कोरोना जांच शुरू (Corona test started at Bhagalpur railway station) हो गई. दूसरे दिन सिर्फ 39 लोगों की कोराना जांच हुई, जबकि हजारों यात्रियों का भागलपुर जंक्शन पर आना-जाना होता है. दोपहर एक बजे से सदर अस्पताल की टीम ने स्टेशन परिसर में शिविर लगाया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से लड़ाईः पटना जंक्शन पर 190 रेल यात्रियों की जांच, सभी रिपोर्ट नेगेटिव

जिले में कुल 2054 लोगों की हुई जांचःस्टेशन पर लगे शिविर में टेक्नीशियन प्रमोद कुमार ने कोरोना जांच के बारे में जानकारी दी. कोरोना जांच शुरू होने के बाद स्टेशन पर जहां शिविर लगा हुआ था, वहां से यात्री बचकर निकलना चाहते थे. ज्यादातर यात्री कोरोना जांच नहीं कराना चाहते है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि आरपीएफ को भी जांच के समय तैनात किया गया है. स्टेशन पहुंचने वाली विक्रमशिला, सूरत, ब्रह्मपुत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों पर विशेष नजर रहेगी. इसके साथ ही जिले में कुल 2054 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें 994 रैपिड और 1060 आरटीपीसी जांच की गयी.

हर अस्पताल में कोरोना के लिए अलग वार्ड तैयार करने का निर्देशः सीएस डॉ. उमेश शर्मा ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिया कि हर अस्पताल में बेड का अलग से वार्ड तैयार करें. रेफरल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा स्टेशनों और बस स्टैंड पर भी कोरोना की जांच करायी जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि भागलपुर स्टेशन के अलावा सबौर कहलगांव, पीरपैंती नवगछिया, नाथनगर और सुल्तानगंज आदि स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की जांच को स्टेशन पर स्वास्थ्यकर्मी की नियुक्ति की जाएगी.

"सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि हर अस्पताल में बेड का अलग से वार्ड तैयार करें. रेफरल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा स्टेशनों और बस स्टैंड पर भी कोरोना की जांच करायी जाएगी. भागलपुर स्टेशन के अलावा सबौर कहलगांव, पीरपैंती नवगछिया, नाथनगर और सुल्तानगंज आदि स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की जांच को स्टेशन पर स्वास्थ्यकर्मी की नियुक्ति की जाएगी" - डॉ. उमेश शर्मा, सीएस, भागलपुर


मॉकड्रिल भी किया गयाः सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर माॅकड्रील की गई. इसमें ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजनयुक्त बेडों की स्थिति, कोरोना की दवा व जांच किट की वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया. इससे पहले सदर अस्पताल स्थित आरएडी ऑफिस में जिले के सभी अस्पताल प्रभारियों की बैठक हुई. भागलपुर स्टेशन पहुंचने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों पर विशेष नजर रहेगी. हर जगह कोरोना जांच की फिर से व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details