बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में कोरोना के मरीज धीरे-धीरे हो रहे हैं स्वस्थ - डॉ. RC मंडल

अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में एंटी वायरल ड्रग और बैलेंस डायट देने की वहज से रोग प्रतिरोधी ताकत बढ़ाया गया. उन तमाम कोरोना फ्री मरीज को अस्पताल से रिलीज किया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Apr 7, 2020, 9:12 PM IST

भागलपुर : जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पहले से आए जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए थे. सभी मरीज धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. पहले से अस्पताल में भर्ती मुंगेर के कुल 6 मरीज थे, जिसे पहली पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद भर्ती किया गया था. उसके बाद लगातार निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, भागलपुर

कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज
इस बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में एंटी वायरल ड्रग और बैलेंस डायट देने की वहज से रोग प्रतिरोधी ताकत बढ़ाया गया. उन तमाम कोरोना फ्री मरीज को अस्पताल से रिलीज किया है. अब भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मात्र एक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज रह गया हैं, जो हाल ही में नवगछिया से इलाज के लिए भागलपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

120 सीट का बनाया गया आइसोल्यूशन वार्ड
बता दें कि भागलपुर जवाहरलाल नेहरु मेडिकल अस्पताल को पूरी तरह से कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है. अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए 120 सीट का आइसोल्यूशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है, जहां पर भागलपुर, पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों को रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details