भागलपुरःशनिवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में भागलपुर के 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई.
भागलपुर में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 5 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि - Corona in sanhoula
5 नए मामलों में 3 सनहौला, 1 कहलगांव और 1 सुल्तानगंज के मरीज शामिल हैं. नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 38 हो गई.
5 पुरुष संक्रमित
कोरोना के नए मामले सनहौला, कहलगांव और सुल्तानगंज से सामने आए हैं. जिसमें सनहौला के दो 30 वर्षीय और एक 35 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए हैं. जबकि कहलगांव के 18 वर्षीय और सुलतानगंज के 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोग सभी संक्रमितों की ट्रैवल और कोंटेक्रट हिस्ट्री खंगाल रहा है. इनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उन्हें अलग-थगल किया जा रहा है. बता दें कि भागलपूर सहित पूरे बिहार में कोरोना वायरस ने अपना पैर पसार लिया है. संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले ने स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक की चिंता बढ़ दी है.