भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रामनवमी पर्वपर बिजली के खंभे पर धार्मिक झंडा लगाने के लिए विवाद (Controversy In Bhagalpur In Ramnavami) हो गया. परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनियां गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई. बताया जाता है कि एक पक्ष के लोग रामनवमी के मौके पर सड़क किनारे बिजली के खंभे पर भगवा झंडा लगा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. उनलोगों का कहना था कि पहले से इस खंभे पर हमलोगों ने अपना हरा झंडा लगाकर रखा है. तब जाकर मुस्लिम टोले के आगे कुछ लोगों ने धार्मिक झंडा लगाने से मना कर दिया. वहीं दूसरी पक्ष के लोग भी उसी जगह पर झंडा लहराने के लिए अड़ गए. तब जाकर विवाद और बढ़ गया.
Bhagalpur News: बिजली के खंभों पर धार्मिक झंडा लगाने के लिए विवाद, देर रात भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी - Ram Navami in Bhagalpur
बिहार के भागलपुर में दो समुदायों के बीच विवाद हुआ. जिसे वहां मौजूद एसपी सुशांत और एडीएम महफूज आलम ने शांत कराया है. जानकारी मिली थी कि रामनवमी पर्व पर कुछ लोग एक बिजली के पोल पर धार्मिक झंडा लगा रहे थे. तभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था. पढें पूरी खबर...
दोनों पक्षों से पत्थरबाजी की सूचना: जानकारी के मुताबिक झंडा लगाने के विवाद में दोनो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई है. इसके साथ ही कुछ राउंड गोलियां भी चलने की बात सामने आ रही है. जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच चल रही है. सूचना मिलते ही मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंचे एडीएम महफूज आलम, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, विभिन्न थानों की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. विवाद सुलझाने के बाद दोनों पक्षों एवं पंचायत के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक कर विवाद को शांत कर लिया गया.
दोनों पक्षों का तनाव समाप्त: भागलपुर एडीएम महफूज आलम के अनुसार तुलसीपुर जमुनिया का मुख्य मार्ग में सरकारी बिजली के पोल में झंडा लगाने के लिए विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच झंडा लगाने को लेकर सुबह में तनाव हुआ. जबकि तुरंत उस मामले को पूरी तरह से हल कर लिया गया. इस मामले में मुस्लिम पक्ष का कहना था की यहां पहले से हरा झंडा लगाया हुआ है. जिसको नहीं हटाया जाए. तब जाकर अधिकारियों ने दोनों पक्षों को सहमत करते हुए दोनों झंडे को लगाने की बात कही. इसके साथ ही कहा कि दोनों पक्ष शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे.
"दोनों पक्ष मिलकर खुद ही झंडा लगाने का हल निकाले और यह हल सर्वमान्य था. दोनों पक्ष के लोग खुशी खुशी एक ही पोल पर झंडा लगा रहे हैं. यह प्रेम का प्रतीक है. दोनों पक्षों ने कहा है कि हमारा पर्व जैसे ही खत्म होगा. अपना अपना झंडा उतार लेंगे".- सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया
एसपी ने कहा साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई: नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि दोनों पक्ष मिलकर के इसका हल निकाले और यह हल सर्वमान्य था. दोनों पक्ष खुशी खुशी से एक ही पोल पर झंडा लगा रहे हैं. यह प्रेम का प्रतीक है. दोनों पक्षों ने कहा है कि हमारा पर्व जैसे ही खत्म होगा. अपना अपना झंडा उतार लेंगे. कल जहां से जुलूस निकालना है. उसमें एक पक्ष वालों ने कहा कि आपके धार्मिक जुलूस को निकलने में पूरा सहयोग करेंगे. प्रशासन की पूरी प्रतिनियुक्ति की गई है. यहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साक्ष्य के आधार पर कोई शिकायत मिलेगी तब कार्रवाई करेंगे.