भामाशाह की प्रतिमा स्थापित करने पर रोक भागलपुर: जिले में भागलपुर शहरको स्मार्ट सिटी बनाने के तहत सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 20 के पार्षद के एक आवेदन को लेकर बवाल हो गया है. पार्षद के आवेदन का संज्ञान लेते हुए खलीफाबाग चौक पर महापुरुष भामाशाह की प्रतिमा स्थापना पर नगर आयुक्त ने रोक लगा दी है. पार्षद ने आवेदन में कहा कि खलीफाबाग चौक को अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए. अतिक्रमण के कारण यहां हमेशा जाम की समस्या लगी रहती है.
पढ़ें-Bihar News: पटना में जुम्मे की नमाज के बाद 'अतीक अहमद अमर रहे' के लगे नारे
भामाशाह की प्रतिमा स्थापित करने पर रोक: खलीफाबाग चौक पर भामाशाह की प्रतिमा स्थापित होनी थी लेकिन अब इसपर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर प्रतिमा स्थापना समिति के लोग काफी आक्रोशित हैं. प्रतिमा स्थापना समिति भागलपुर के कई पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के पास प्रतिमा स्थलों के सौंदर्यीकरण कार्य में उत्पन्न तकनीकी बाधा दूर करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
"डीएम से हमने मुलाकात की है. नगर आयुक्त ने भामाशाह की प्रतिमा जहां रखी है, उस स्थल को अतिक्रमित घोषित कर दिया गया है. डीएम का हमने ध्यान आकर्षण कराया है. नगर आयुक्त की भ्रांति को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. हम मांग करते हैं कि यहां प्रतिमा स्थापित की जाए."-प्रतिमा स्थापना समिति सदस्य
प्रतिमा स्थापना समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन:24 जनवरी 2022 में शहर के तीन जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर चौराहों का सौंदर्यीकरण करना सुनिश्चित हुआ था. जिसमें वैरायटी चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा, खलीफाबाग चौक पर दानवीर भामाशाह की प्रतिमा और नगर निगम कार्यालय परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की बात सुनिश्चित हुई थी. उसके बाद तीनों जगहों पर भूमि पूजन भी कर लिया गया था लेकिन किसी कारणवश इसमें कुछ तकनीकी परेशानी सामने आई. जिसको लेकर प्रतिमा स्थापना समिति के अधिकारी व कुछ कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के दौरान संतोष साह ,डॉक्टर नीरव, निरंजन शाह ,बिरजू शाह के अलावे कई अन्य प्रतिमा स्थापना समिति के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.