भागलपुर: जिले के सैंडिस कंपाउंड में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में हड़ताल के दौरान जिले के 16 प्रखंडों में हड़ताल की स्थिति का आकलन किया गया. शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पूरण कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 17 फरवरी से राज्यभर में शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार अपना तानाशाही रवैया अपनाए हुए है. कई शिक्षकों को निलंबन किया गया है. अब हम लोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
बोले नियोजित शिक्षक- नहीं खत्म होगी हड़ताल, जब तक मिल नहीं जाता समान वेतन का अधिकार
17 फरवरी से चल रहे नियोजित और प्राइमरी शिक्षकों की हड़ताल को लेकर भागलपुर में शिक्षक संघ ने एक सभा का आयोजन किया. इस सभा में नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि वर्तमान की सरकार सोई हुई है. उसको यह पता नहीं कि शिक्षक की मूलभूत समस्या क्या है. जिसका परिणाम है कि 17 फरवरी से राज्यभर में शिक्षक हड़ताल पर हैं. इस कारण 74 हजार विद्यालय में पठन-पाठन ठप हो गया है. सभी शिक्षक सड़क पर उतर गए हैं.
सामान काम सामान वेतन की मांग
पूरण कुमार ने बताया कि बैठक में जिलेभर के 16 प्रखंड में हड़ताल की स्थिति का आकलन की चर्चा की गई. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार को चुनौती देंगे और उनकी डरावनी बातें और तानाशाही रवैया से हम लोग पीछे नहीं हटेंगे. बैठक में जिलेभर के दर्जनों शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि जब तक समान काम समान वेतन लागू नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.