बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनेगा 4 लेन पुल, राज्यसभा में नितिन गडकरी ने दी जानकारी - Minister of Road Transport and Highways

भागलपुर के पास विक्रमशिला सेतु के समानांतर 1110 करोड़ की लागत से नए 4 लेन पुल का इस साल अक्टूबर से निर्माण शुरू हो जाएगा. राज्यसभा में सोमवार को नितिन गडकरी ने सुशील मोदी के सवाल का जबाव देते हुए ये जानकारी दी.

vikramshila 4 lane bridge
vikramshila 4 lane bridge

By

Published : Aug 9, 2021, 10:24 PM IST

पटना:राज्यसभा में सोमवार को सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि भागलपुर के पास गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु (Vikramshila Setu) के समानांतर 1110.23 करोड़ की लागत से नए 4 लेन पुल का निर्माण इस साल अक्टूबर से प्राम्भ होकर अगले 4 साल में पूरा होगा.

यह भी पढ़ें-जनवरी से शुरू हो जाएगा मुंगेर-मिर्जा चौकी फोर लेन सड़क का निर्माण

इसके लिए राज्य सरकार अपने संसाधनों से 40 एकड़ निजी भूमि सहित 53 एकड़ जमीन उपलब्ध करा रही है. बताया जा रहा है कि वाराणसी-औरंगाबाद 6 लेन का निर्माण कार्य 2023 में पूरा होगा.

नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार सरकार नए पुल के निर्माण के लिए अपने संसाधन से 40.715 एकड़ निजी भूमि अधिग्रहण के साथ ही 53.035 एकड़ भूमि उपलब्ध करा रही है. बिहार सरकार ने कुल 212 रैयतों में से 45 को मुआवजा का वितरण कर दिया है. एल एन्ड टी लिमिटेड को निर्माण से सम्बंधित 838 करोड़ रुपये का काम सौंपा गया है.

सुशील मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने बताया कि वाराणसी-औरंगाबाद के 6 लेन सड़क निर्माण का कार्य वर्ष 2023 में पूरा करने का लक्ष्य है. 60 % प्रगति के बाद परियोजना के रुके कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञ की सुलह समिति के माध्यम से सारे विवादों को हल कर लिया गया है.

एनएच 31 के औंटा (मोकामा)-सिमरिया खण्ड को 4/6 लेन बनाने के बारे में मंत्री ने कहा कि रेलवे के दो आरओबी के अलावा एक और आरओबी के सुझाव के बाद एक अतिरिक्त आरओबी के निर्माण व जलभराव वाले क्षेत्र होने के कारण पहुंच मार्गों की ऊंचाई और लम्बाई में वृद्धि हुई है. इसके तकनीकी व वित्तीय पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है और शीघ्र ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-10 साल बाद भी बख्तियारपुर-ताजपुर फोर लेन अधूरा, चुनाव में बिगाड़ सकता है JDU का खेल

यह भी पढ़ें-भोजपुर: फोर लेन सड़क निर्माण से टूट रहा 60 साल पुराना स्कूल, विद्यार्थियों में है मायूसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details