पटना:राज्यसभा में सोमवार को सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि भागलपुर के पास गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु (Vikramshila Setu) के समानांतर 1110.23 करोड़ की लागत से नए 4 लेन पुल का निर्माण इस साल अक्टूबर से प्राम्भ होकर अगले 4 साल में पूरा होगा.
यह भी पढ़ें-जनवरी से शुरू हो जाएगा मुंगेर-मिर्जा चौकी फोर लेन सड़क का निर्माण
इसके लिए राज्य सरकार अपने संसाधनों से 40 एकड़ निजी भूमि सहित 53 एकड़ जमीन उपलब्ध करा रही है. बताया जा रहा है कि वाराणसी-औरंगाबाद 6 लेन का निर्माण कार्य 2023 में पूरा होगा.
नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार सरकार नए पुल के निर्माण के लिए अपने संसाधन से 40.715 एकड़ निजी भूमि अधिग्रहण के साथ ही 53.035 एकड़ भूमि उपलब्ध करा रही है. बिहार सरकार ने कुल 212 रैयतों में से 45 को मुआवजा का वितरण कर दिया है. एल एन्ड टी लिमिटेड को निर्माण से सम्बंधित 838 करोड़ रुपये का काम सौंपा गया है.