बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में हवलदार की सड़क हादसे में मौत - ETV Bharat News

भागलपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Bhagalpur) हुआ है. जिसमें एक हवलदार की मौत हो गयी. वह सिक्किम में बीआरओ हवलदार पद पर पदस्थापित था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटा था. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 11, 2022, 11:00 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में एक हवलदार कीसड़क हादसे में मौत हो (Constable Died In Road Accident In Bhagalpur) गयी. हादसा नवगछिया थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर हुआ था. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी स्व गिरो ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र नरेश ठाकुर की रूप में हुई हैं. वह सिक्किम में बीआरओ हवलदार पद पर पदस्थापित था. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:भोजपुर में ऑटो और मैजिक की टक्कर, महिला और बच्चा समेत 5 जख्मी

छुट्टी पर घर आया था हवलदार:जानकारी के मुताबिक मृतक सिक्किम में बीआरओ हवलदार पद पर पदस्थापित था. वह कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने घर आया था. उसी बीच मृतक को चाची का देहांत हो गया. जिस कारण उसे अपनी छुट्टी की तारीख बढ़ानी पड़ी. श्राद्ध कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह वापस ड्यूटी पर लौटने वाला था. इसी बीच उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: इधर, मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details