भागलपुर:स्टेशन चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों के समर्थन में धरना दिया. धरना प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता विधायक अजीत शर्मा और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा भी शामिल हुए.
इस दौरान विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के नीतीश कुमार की सरकार जनता के प्रति निरंकुशता की सारी हदें लांघ रही है. बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के निर्देश पर विपक्षी पार्टी के विधायकों पर पुलिसिया कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के विधायक बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक का विरोध सदन में कर रहे थे. क्योंकि इस विधेयक के माध्यम से पुलिस किसी के भी घरों में बिना वारंट घुसकर कभी भी तलाशी ले सकती है और किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है, जो सरासर गलत है. इसी के विरोध में विधायक प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार उन विधायकों की आवाज को दबाने के लिए बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई की है.