बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छोटे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर स्पीकर से जवाब मांगेगी कांग्रेस- अजीत शर्मा - Ajit Sharma

बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में एक ओर जहां विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है, वहीं सत्तापक्ष इसका जवाब तैयार करने में जुटा है. पढ़ें रिपोर्ट.

raw
raw

By

Published : Jul 25, 2021, 10:32 AM IST

पटना:बिहार विधान मंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार से शुरू हो रहा है. पांच दिवसीय सत्र में विपक्ष ने एक बार फिर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने कहा है कि बजट सत्र (Budget Session) के दौरान सदन के अंदर विधायकों की पिटाई और अब छोटे स्तर के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर विधानसभा स्पीकर से सवाल किया जायेगा. इसके अलावा महंगाई बेरोजगारी जैसे जनहित के मुद्दों को कांग्रेस उठाएगी.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर आर-पार: केंद्र के फैसले के विरोध में नीतीश कुमार, बोले- पुनर्विचार करना चाहिए

मानसून सत्र को लेकर महागठबंधन विधायक दल की बैठक से पहले ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि सदन के अंदर यदि जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार कोई भी बिल लाएगी तो उसका हम समर्थन करेंगे. यदि वह बिल जनहित का नहीं होगा तो विरोध भी करेंगे. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बजट सत्र के दौरान 21 दिन तक जो सत्र चला, वह बेहतर रहा. लेकिन आखिरी दिन सरकार द्वारा लाया गया पुलिस विधयेक जनहित का नहीं था.

देखें वीडियो

हमने जब विरोध शुरू किया तो सरकार ने आपा खो दिया और पुलिस कर्मियों से विधायकों की पिटाई करवाई गई. विपक्ष का काम सदन के अंदर जनहित के मुद्दों को उठाना और सरकार यदि निरंकुश हो जाए तो उसका विरोध करना होता है. सरकार सदन के अंदर विपक्ष को कोई महत्व नहीं देती है. सदन के अंदर जिस तरह से विधायकों को घसीट-घसीट कर पुलिसकर्मियों द्वारा पीटा गया यह कहीं से भी उचित नहीं है. जब हम लोगों ने विरोध किया तो सरकार ने दो छोटे पुलिसकर्मियों पर करवाई कर दी.

अजीत शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों को आदेश देने वाला कौन है, सबसे पहले उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. सदन के अंदर जो विधायक आसन तक पहुंचे थे, उसको लेकर हमने खेद भी प्रकट किया है. जब पुलिसकर्मी ही विधायक को पीटने लगे तो फिर सदन के अंदर लॉ-मेकर कहां बचा है.

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि जिन अधिकारियों के आदेश पर सदन के अंदर विधायकों को पीटा गया, उन अधिकारियों को तत्काल अध्यक्ष को निलंबित करना होगा. साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, सिंचाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details