भागलपुर:जिले के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस मुख्यालय के समीप धरना प्रदर्शन कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. भागलपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आंचलिक शाखा का पूर्णिया स्थानांतरित किये जाने को लेकर विधायक ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ सरकार से मांग की. वहीं, अंगिका भाषा को सरकार की सूची में शामिल कराने को लेकर कांग्रेस ने आवाज बुलंद की.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि भागलपुर एक बड़ा शहर है, जहां पर रोजगार एवं व्यवसाय की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. आर्थिक रूप से भी रेशम का उद्योग, कतरनी चूड़ा का उत्पादन, केले का भारी पैमाने पर उत्पादन होता है. ऐसे में यहां के लोगों को बैंक के आंचलिक कार्यालय होने से आर्थिक सहायता के साथ-साथ रोजगार एवं व्यवसाय में काफी ज्यादा बल मिलता आ रहा है और आगे भी मिलेगा. आंचलिक कार्यालय का पूर्णिया में स्थानांतरण का निर्णय पूर्ण रूप से गलत है. इसके चलते कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने भी विरोध किया.