भागलपुर:जिले के स्टेशन चौक पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी को कम नहीं कर पा रही है, जिससे जनता त्रस्त है.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, PM का पुतला फूंका - महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
स्टेशन चौक पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'महंगाई को कम करने में सरकार विफल'
युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित आनंद ने कहा कि वर्तमान की मोदी सरकार महंगाई को कम नहीं कर पा रही है. पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी से लोग परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों के बीच जाकर बताएं कि उन्होंने जो वादे किये थे वे कब पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि जब तक देश में मोदी है तब तक महंगाई और बेरोजगारी मुमकिन है.
कांग्रेस के कार्यकर्ता ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी, डीजल. पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की पोल खोलेंगे. इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.