बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन - Congress protests Bhagalpur

जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बैनर तले कृषि कानून के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

Breaking News

By

Published : Jan 20, 2021, 3:32 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 3:38 AM IST

भागलपुर: जिले के स्टेशन चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बैनर तले कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, धरना में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने बारी-बारी से नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया.

जिला महिला कांग्रेस कमेटी

कृषि कानून वापस लेने की मांग
'2014 में यह सरकार देश का विश्वास जीतकर सत्ता में आई थी. लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाई थी, लेकिन लगातार यह सरकार जनादेश का अपमान कर युवा, किसान और गरीब को परेशान कर रही है. इसलिए हम लोग किसानों के समर्थन में यह प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक के नये कृषि कानून वापस नहीं ले लिया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.'- राकेश साह, जिला कांग्रेस कमेटी संयोजक

कृषि कानून का विरोध

यह भी पढ़ें - बेतिया: किसान संघर्ष समन्वय समिति ने कृषि कानून के खिलाफ निकाला जुलूस

किसानों के साथ कांग्रेस
'2 महीने से देश का किसान धरना दे रहा है. लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है. कांग्रेस पार्टी भागलपुर में धरना प्रदर्शन कर यह संदेश देना चाहती है कि किसान के जायज मांग को लेकर कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और जब तक मांग को नहीं मान ली जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.'- अभय आनंद घोष, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष

प्रदर्शन में शामिल सभी कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और वर्तमान में बिहार सरकार के नीति के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला और सरकार को निकम्मी करार दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सृष्टि कोमल सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

Last Updated : Jan 20, 2021, 3:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details