भागलपुर: जिले के स्टेशन चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बैनर तले कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, धरना में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने बारी-बारी से नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया.
कृषि कानून वापस लेने की मांग
'2014 में यह सरकार देश का विश्वास जीतकर सत्ता में आई थी. लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाई थी, लेकिन लगातार यह सरकार जनादेश का अपमान कर युवा, किसान और गरीब को परेशान कर रही है. इसलिए हम लोग किसानों के समर्थन में यह प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक के नये कृषि कानून वापस नहीं ले लिया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.'- राकेश साह, जिला कांग्रेस कमेटी संयोजक