भागलपुर :सीएम नीतीश को लेकर बिफरे पड़े पूर्वबीजेपी एमएलसीटुन्ना जी पांडे ( Tunna ji Pandey ) को बीजेपी ने निलंबित कर दिया है. अब विपक्षी पार्टियांइसको लेकर बीजेपी और जेडीयू पर लगातार निशाना साध रही है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली को लेकर उन्होंने जो बात कही थी, वह सच है. टुन्ना जी पांडे को महागठबंधन में आना चाहिए और अपनी बात जनता के बीच रखनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : टुन्ना पर निलंबन की कार्रवाई 'मजबूरी' या 'गठबंधन धर्म', क्या कहती है शीर्ष नेताओं की 'चुप्पी' ?
टुन्ना जी पांडे ने कहा सच
भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि टुन्ना जी पांडे ने कुछ गलत नहीं कहा था. जदयू तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि बक्सर में एक पत्रकार ने स्वास्थ्य मंत्री के कारनामे को उजागर किया था. उस पर FIR किया गया. ऐसे में कौन जनता की आवाज को उठाएगा. ये बिल्कुल गलत है. इस तरह की परिपाटी सरकार को नहीं अपनानी चाहिए.
'वर्तमान में जो राज्य के हालात हैं उसे संभालने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विफल हैं. कोरोना वायरस से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. अस्पताल में व्यवस्था नहीं कर सके हैं. ऐसे में यदि टुन्ना जी पांडे ने आवाज उठाई तो कुछ भी गलत नहीं है.'- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
ये भी पढ़ें : टुन्ना पांडे के निलंबन पर विपक्ष का तंज, बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते पर ली चुटकी
राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि कोविड निमोनिया सहित गंभीर फेफड़ा संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के लिए एक्सट्राकॉरपोरेल मेम्बरेन ऑक्सीजन जीवनदायिनी है. यह जीवन रक्षा प्रणाली है. जिसके जरिए फेफड़े तक शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है, फेफड़े में सूजन और निमोनिया होने की स्थिति में काम करता है. यह मशीन राज्य के सरकारी और निजी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण ऐसे कई कोविड-19 मरीज को एयरलिफ्ट कर बाहर ले गए हैं.
'कोरोना की तीसरी लहराने की आशंका चिकित्सक और वैज्ञानिकों ने जाहिर की है. उस स्थिति में पहले से ही बिहार सरकार को तैयारी करनी चाहिए. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करने का जो लक्ष्य है उसको पूरा करना चाहिए . आज हम लोगों ने गवर्नर से मांग की है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन समय रहते करा लिया जाए'.- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता