बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस विधायक ने जरुरतमंदों के बीच बांटा राशन

राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने जरुरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश को एकजुट होकर चीन के सभी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए.

congress
congress

By

Published : Jun 20, 2020, 10:23 AM IST

भागलपुरःजिले में शुक्रवार को विधायक अजीत शर्मा ने राहुल गांधी के जन्मदिवस पर अपने घर में राशन वितरण का कार्यक्रम रखा. उन्होंने उन जरूरतमंदों लोगों को राशन दिया जिन्हें राशन की बहुत ज्यादा दिक्कत थी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश को एकजुट होकर चीन के सभी सामानों का बहिष्कार सामूहिक रूप से करना होगा. यही राहुल गांधी के जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा.

अजीत शर्मा ने जरूरतमंदों के बीच बांटा राशन
वहीं, अजीत शर्मा ने कहा कि हमारे सैनिक शहीद हुए हैं. इसलिए जन्मदिन को हर्ष उल्लास के साथ हम लोग नहीं मना रहे हैं. हम लोग जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं. यही इस देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि के साथ-साथ राहुल गांधी के लिए बेहतर तोहफा होगा. इस मौके पर अजीत शर्मा ने अपने आवास पर आए हुए कुछ बच्चों को राशन सामग्री दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यूपीए की गवर्नमेंट थी. तब नरेंद्र मोदी कांग्रेस को कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते थे. आज क्यों नहीं चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है. स्मृति ईरानी यूपीए गवर्नमेंट की सरकार को चूड़ियां भेजने के बात कहती थी. आज क्यों नहीं स्मृति ईरानी कुछ कह रही हैं, क्यों भारत सरकार ने सीमा पर तैनात सैनिकों को गोली चलाने की इजाजत नहीं दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details