भागलपुरःजिले में शुक्रवार को विधायक अजीत शर्मा ने राहुल गांधी के जन्मदिवस पर अपने घर में राशन वितरण का कार्यक्रम रखा. उन्होंने उन जरूरतमंदों लोगों को राशन दिया जिन्हें राशन की बहुत ज्यादा दिक्कत थी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश को एकजुट होकर चीन के सभी सामानों का बहिष्कार सामूहिक रूप से करना होगा. यही राहुल गांधी के जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा.
भागलपुरः राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस विधायक ने जरुरतमंदों के बीच बांटा राशन
राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने जरुरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश को एकजुट होकर चीन के सभी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए.
अजीत शर्मा ने जरूरतमंदों के बीच बांटा राशन
वहीं, अजीत शर्मा ने कहा कि हमारे सैनिक शहीद हुए हैं. इसलिए जन्मदिन को हर्ष उल्लास के साथ हम लोग नहीं मना रहे हैं. हम लोग जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं. यही इस देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि के साथ-साथ राहुल गांधी के लिए बेहतर तोहफा होगा. इस मौके पर अजीत शर्मा ने अपने आवास पर आए हुए कुछ बच्चों को राशन सामग्री दी.
अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यूपीए की गवर्नमेंट थी. तब नरेंद्र मोदी कांग्रेस को कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते थे. आज क्यों नहीं चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है. स्मृति ईरानी यूपीए गवर्नमेंट की सरकार को चूड़ियां भेजने के बात कहती थी. आज क्यों नहीं स्मृति ईरानी कुछ कह रही हैं, क्यों भारत सरकार ने सीमा पर तैनात सैनिकों को गोली चलाने की इजाजत नहीं दी थी.