भागलपुरः कांग्रेस से नगर विधायक अजीत शर्मा ने चुनाव आयोग से जन संपर्क को लेकर जारी गाइडलाइन में छूट देने की मांग की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि प्रचार में एक साथ पांच लोग से ज्दाया नहीं जा सकते हैं. लेकिन जनप्रतिनिधि या प्रत्याशी प्रचार के लिए जहां जाएंगे, वहां 20-25 लोग जमा हो ही जाएंगे. ऐसे में नियम के उल्लंघन मामले में केस हो जाएगा. प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा या केस लड़ेगा.
भागलपुरः कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग से की गाइडलाइन में छूट देने की मांग
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि प्रत्याशी प्रचार के लिए जहां जाएंगे, वहां 20-25 लोग जमा हो ही जाएंगे. ऐसे में नियम के उल्लंघन मामले में केस हो जाएगा. प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा या केस लड़ेगा.
अजीत शर्मा ने कहा कि उस पांच लोग में गार्ड शामिल है या नहीं आयोग ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है. कोई बड़े नेता आएंगे तो लोगों की संख्या बढ़ ही जाएगी. इसलिए चुनाव आयोग को इस नियम में छूट देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बाद्य किया जाए, लेकिन प्रचार में लोगों की संख्या बढ़ाने का आदेश देना चाहिए.
28 अक्टूबर से है चुनाव
बता दें कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर होगी. दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर होगा. वोटों की गिरनी 10 नवंबर को कराई जाएगी.