भागलपुरः जिले के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों को जनता कर्फ्यू का सपोर्ट करने को कहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो यह अपील की है. कोरोना वायरस संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए किया है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की अपील- जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करें लोग - प्रधानमंत्री
विधायक अजीत शर्मा ने बिहार में अल्कोहल दुकान खोलने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अभी कोई एक सेंटर होना चाहिए. जहां अल्कोहल मिलता हो. ताकि लोग उन्हें खरीदकर उनसे हाथ साफ कर सके.
कांग्रेस विधायक ने लोगों से की जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करने की अपील
वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए अब तक कोई दवाई नहीं आया है. इसलिए यही एकमात्र उपाय है, जिसे हम लोग करके उस वायरस को रोक सकते हैं. विधायक ने लोगों से अपील की है कि जब भी कुछ खाएं, उससे पहले साबुन से हाथ धोए फिर खाएं. कुछ भी छुए तो उससे पहले भी हाथ धोएं और बाद में भी क्योंकि यह वायरस छूने से ही फैलता है.
कोरोना वायरस संक्रमण के चैन को तोड़ने
इस दौरान विधायक अजीत शर्मा ने बिहार में अल्कोहल दुकान खोलने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अभी कोई एक सेंटर होना चाहिए. जहां अल्कोहल मिलता हो. ताकि लोग उन्हें खरीदकर उनसे हाथ साफ कर सके.