बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कांग्रेस का प्रदर्शन, MLA अजीत शर्मा ने किया PM का पुतला दहन - bhagalpur updates news

भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को प्रतिकार मार्च निकाला गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई जमकर नारेबाजी.
भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई जमकर नारेबाजी.

By

Published : Jun 29, 2020, 9:23 PM IST

भागलपुर: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस कमेटी और जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से कांग्रेस के कैंप कार्यालय से एक प्रतिकार मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने किया.

जिला कांग्रेस कमेटी ने PM का फूंका पुतला.

सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
मार्च में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को कम करने की मांग कर रहे थे. मार्च कैंप कार्यालय से शुरू होकर समाहरणालय गेट पर पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा और केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

'मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है इस बार'
इस दौरान अजीत शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 45 डॉलर प्रति बैरल है, फिर भी केंद्र की मोदी सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर महंगाई बढ़ाने का काम किया है. इससे किसान एवं मध्यमवर्गीय लोग काफी परेशान हैं. इसलिए हम आम जनता से अपील करते हैं कि आगामी चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकना है, तभी देश में महंगाई कम हो सकती है.

कांग्रेस नेताओं ने साधा बीजेपी पर निशाना
इस दौरान समाहरणालय गेट पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई, जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर कांग्रेस के नेताओं ने निशाना साधा. इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह निगम पार्षद संजय कुमार सिन्हा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, जिला महासचिव रविंद्र नाथ यादव,अभिषेक चौबे, विवेक जैन, सौरभ पारीक, अभिमन्यु यादव, रणवीर शर्मा, मिंटू कुरैशी, विजय कुमार गांधी, मनीष यादव, बंटी दास, जीवन दास, पूनम झा, सुजीत जोशी सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details