भागलपुर:बिहार के महासमर में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने शहर के सिंचाई विभाग में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया. सदानंद सिंह के साथ उनके बेटे शुभानंद मुकेश ने भी वोट डाला. सुभानंद मुकेश कहलगांव से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी हैं.
भागलपुर: कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह ने किया वोट
बिहार के महापर्व में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह ने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. सदानंद सिंह ने लोगों से वोट देने की अपील की.
महागठबंधन की जीत का दावा
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से कहा कि इस बार उनके बेटे चुनावी मैदान में हैं इसलिए उनकी जीत पक्की है. राज्य में इस बार महागठबंधन की ही सरकार बनेगी.
लोगों से की मतदान की अपील
लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को आगे आकर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में एक ही विधानसभा क्षेत्र से कोई भी 9 बार विधायक नहीं बना है. ऐसा करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है. जिसके लिए वो क्षेत्र की जनता के प्रति आभारी है.