भागलपुरः कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह (Congress Senior Leader Sadanand Singh) गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. भागलपुर के कहलगांव स्थित गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. उनके बेटे शुभानंद मुकेश (Shubhanand Singh) ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के दौरान घाट पर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार
सदानंद सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव भाई बिरेन्द्र राठौर, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल सहित हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले पहुंचे थे. नेताओं ने दिवंगत नेता की चिता पर लकड़ी समर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी.
"पिताजी मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी देकर गए हैं. मैं इतना ही जानता हूं कि वे जनमानस के नेता थे. पिताजी से लोगों का गहरा नाता था. यूं ही कोई 45 सालों तक विधायक नहीं रहता है. वे हमेशा सभी को साथ लेकर चलते रहे. पिताजी के अधूरे कामों को पूरा करने का काम करूंगा. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा."- शुभानंद मुकेश, पुत्र, दिवंगत सदानंद सिंह