दरभंगा: बीजेपी नगर विधायक सरावगी ने जनता और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया है. जिसका पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने घोर निंदा किया है. वही कीर्ति आजाद ने मीडिया को बाताया कि विधायक संजय सरावगी ने मीडिया के ऊपर हाथ चला देना कहीं से जायज नहीं था.
बीजेपी और एमएसयू के बीच धक्का-मुक्की
बता दें कि शहर के वार्ड 46 में दरभंगा नगर विधायक एक सड़क का शिलान्यास करने गए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ मिल कर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विधायक का विरोध किया. विधायक गो बैक के नारे भी लगे. इस दौरान भाजपा और एमएसयू कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान विधायक सरावगी ने मीडिया और लोगों से बदसलूकी की है.
नगर विधायक ने किया पत्रकारों से दुर्व्यवहार
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि एक ही सड़क का दोबारा शिलांयास करने विधायक सरावगी ने कार्यक्रम में पहुंथे. इस दौरान स्थानीय लोगों और मीडिया ने उनसे प्रश्न पूछ लिया तो उन्होंने हाथ चला दिया. ये जनप्रतिनिधियों की छवि के लिए अच्छी बात नहीं है. इस तरीके का व्यवहार पूरी तरह से निंदनीय है.
एक ही सड़क को दो बार शिलांयास
कीर्ति आजाद ने कहा कि जनता और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करना सरकार में बैठे लोगों की आदत सी बन गई है. खास तौर पर बिहार में ये आदत देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से प्रवासी मजदूर आए थे, उन्हें झूठे वादों के साथ बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि यहां देखिए, एक ही सड़क का दो बार शिलांयास किया जा रहा है. ये साफ दिखाता है कि ये लोग फ्रस्टेशन से भरे हुए हैं और इस तरह के अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं.