बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी बने, निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेते हैं- अजीत शर्मा - जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बिहार में तमाम कयास लगाएं जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता ने जेडीयू को महागठबंधन के साथ आने की दावत दी है और कहा है कि जेडीयू में सिर्फ नीतीश कुमार की चलती है.

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा

By

Published : Aug 2, 2021, 5:01 AM IST

भागलपुर: जेडीयू ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) बनाया है. ललन सिंह (Lalan singh) को अध्यक्ष बनाये जाने पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री कोई भी हो लेकिन निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का होता है. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी.

ये भी पढ़ें- JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से जेडीयू में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर फॉरवर्ड जाति के लोगों को मैसेज देने की एक कोशिश की है कि जेडीयू भी फॉरवर्ड जाति के साथ है. जेडीयू के गठन के बाद से आज तक एक भी फॉरवर्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बने थे. इसलिए मुख्यमंत्री ने यह दांव चला है.

वीडियो देखें

ये भी पढ़ें- 'JDU ने उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष नहीं बनाकर उनको औकात बता दी, RJD के साथ आएं कुशवाहा समाज'

ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने उन्हें महागठबंधन में आने का निमंत्रण दिया और कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी के साथ जेडीयू गई है, तब से बिहार में विकास नहीं हो पा रहा है. इसलिए उन्हें बिहार में विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होना चाहिए और जनता के हित के लिए काम करें.

ये भी पढ़ें- जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का रूख तय करेगा एनडीए गठबंधन का भविष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details