बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने बजट में किसानों को ठगा, लोगों की जेब पर बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ: अजीत शर्मा - Farmer budget

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि केंद्र की सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन लगातार डीजल-पेट्रोल सहित कृषि यंत्र के दामों में वृद्धि हो रही है. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी होने की बात ही नहीं है. इससे तो किसानों पर बोझ बढ़ेगा.

Ajit Sharma
Ajit Sharma

By

Published : Feb 1, 2021, 5:53 PM IST

भागलपुर:आजपेश हुए आम बजट को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हमेशा ठगने का काम किया है. इस बार फिर से यह बजट किसानों को ठगने का काम करेगा और मंगाई बढ़ाने वाला साबित होगा.

केंद्र की सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन लगातार डीजल-पेट्रोल सहित कृषि यंत्र के दामों में वृद्धि हो रही है. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी होने की बात ही नहीं है. इससे तो किसानों पर बोझ बढ़ेगा. कृषि में लागत बढ़ने से खाद्य सामग्री में भी वृद्धि होगी. इससे आम लोगों सहित देश के तमाम लोगों के जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. अजीत शर्मा, कांग्रेस नेता

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:केंद्र के आम बजट से मध्यम वर्ग के लोग निराश

अजीत शर्मा ने कहा कि बंगाल, केरल सहित अन्य राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है. उन राज्यों के लिए आज के बजट में प्रलोभन है. जिस तरह से बिहार में चुनाव के वक्त घोषणा की गई थी. उसी तरह आज के बजट में आगामी चुनाव वाले राज्यों में वहां के लोगों को ठगने के लिए घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details