बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU नेता और अपराधी में सांठगांठ, विधि व्यवस्था नहीं संभल रही है तो CM दे इस्तीफा - अजीत शर्मा

मुंगेर में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अजफर शमशी के हमले के बाद एक के बाद एक नेताओं की बयान आ रहा है. इस क्रम में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार पर सवाल खड़ा किए है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं संभल रही है तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा

By

Published : Jan 28, 2021, 12:42 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:51 AM IST

भागलपुर: मुंगेर में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अजफर शमशी पर हमले को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है. घटना के बाद से बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान और बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का बयान आया है. जिसमें घटना को लेकर निंदा करते हुए अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

ऐसे में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि '16 वर्षों से बिहार में सरकार चला रही है और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित है. वर्तमान की सरकार अपराधी पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं, दिनदहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री को कोई औचित्य नहीं है. अब सरकार में रहने से अच्छा है कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'

पढ़ें:बिहार में अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट: BJP प्रवक्ता

JDU नेता और अपराधी में सांठगांठ
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बिल्कुल भी ठीक नहीं है. हद तो तब हो गई जब एक कुख्यात अपराधी के हत्या होने पर जेडीयू के विधायक उसके शव को देखने जाते हैं. वे कहते हैं कि हमारे चुनाव में इन्होंने काफी मदद किया था. यह तो मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि उनके विधायक कैसे-कैसे लोगों से मिले हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस नेता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर क्या बोले?
उन्होंने कहा कि बीजेपी भी सरकार में है, बीजेपी को देखना चाहिए कि क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुंगेर में हुई बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पर हमले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री से बात हुई है और वह इस घटना को लेकर चिंतित है. बीजेपी को अपने जवाबदेही समझनी चाहिए. अपराध पर रोक लगा पाना संभव नहीं हो पा रहा है.

पढ़ें:मुंगेर गोलीकांड: रामप्रीत पासवान ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

महागठबंधन को दे मौका
उन्होंने कहा कि अपराध नहीं रुक रहा है और अपराधी को नहीं पकड़ पा रहे हैं तो सरकार चलाने का कोई औचित्य नहीं. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए और दूसरे को सरकार चलाने का मौके देना चाहिए. एक बार महागठबंधन को सरकार बनाने का फिर देखिए अपराध कैसे रुकता है और अपराधी कैसे पकड़े जाते हैं.

क्या था पूरा मामला
मुंगेर में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अजफर शमशी को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. इस दौरान घायल हो गए. जब वे रोज की तरह सुबह 11बजे जमालपुर कॉलेज जा रहे थे. कॉलेज गेट पर पहुंचने के बाद उन्होंने वहां विद्यार्थियों की काफी भीड़ देखकर गेट के पास कार से उतर गए, तभी अचानक उसके ऊपर दो राउंड फायर हुई और वहां भगदड़ मच गया. कॉलेज के शिक्षकों और वहां मौजूद लोगों की सहायता से बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया.

Last Updated : Jan 28, 2021, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details