भागलपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे. जहां अतिथि गृह में उनका स्वागत विधायक अजीत शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया. मंगलवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भागलपुर के दीपनगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बांका और भागलपुर के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारी पर मंथन करेंगे. बता दें कि चुनावी साल में कांग्रेस के किसी बड़े नेता का यह पहला दौरा है. इसको लेकर कांग्रेस में भी सरगर्मी तेज हो गई है.
दो दिवसीय दौरे पर वीरेंद्र सिंह राठौर
अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सचिव और बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मंगलवार को चुनाव को लेकर भागलपुर और बांका के सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं से बातचीत किया जाएगा. वहीं गठबंधन के सवाल के जवाब में बिहार प्रभारी ने कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस सम्मानजनक सीट चाहती है. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस बिहार में एक नया बदलाव लाएगा. उस बदलाव में भागलपुर की भी अहम भूमिका रहेगी.