बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं, सम्मानजनक सीट चाहती है कांग्रेस'

बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस सम्मानजनक सीट चाहती है. आगामी चुनाव में कांग्रेस बिहार में एक नया बदलाव लाएगा. उस बदलाव में भागलपुर की भी अहम भूमिका रहेगी.

congress
congresscongress

By

Published : Aug 25, 2020, 7:57 AM IST

भागलपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे. जहां अतिथि गृह में उनका स्वागत विधायक अजीत शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया. मंगलवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भागलपुर के दीपनगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बांका और भागलपुर के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारी पर मंथन करेंगे. बता दें कि चुनावी साल में कांग्रेस के किसी बड़े नेता का यह पहला दौरा है. इसको लेकर कांग्रेस में भी सरगर्मी तेज हो गई है.

दो दिवसीय दौरे पर वीरेंद्र सिंह राठौर
अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सचिव और बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मंगलवार को चुनाव को लेकर भागलपुर और बांका के सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं से बातचीत किया जाएगा. वहीं गठबंधन के सवाल के जवाब में बिहार प्रभारी ने कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस सम्मानजनक सीट चाहती है. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस बिहार में एक नया बदलाव लाएगा. उस बदलाव में भागलपुर की भी अहम भूमिका रहेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'चुनाव पर मंथन'
वहीं, विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी के आज यहां आने से पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. यहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. चुनाव पर मंथन करेंगे. पार्टी की जिले में स्थिति को लेकर उनसे बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई छोटा पार्टी नहीं है. इसलिए कांग्रेस को कोई नीचा दिखाने का कोशिश ना करें.

'चुनावी संभावना पर लेंगे फीडबैक'
बता दे कि बिहार प्रभारी अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर और बांका के कांग्रेस जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मिलेंगे और चुनावी संभावना पर फीडबैक लेंगे. साथ ही भागलपुर की 7 और बांका की 5 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति का आxकलन करेंगे. कहलगांव और भागलपुर सीट कांग्रेस के पास है. शेष सीटों पर पिछले चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत कैसा रहा, इस पर भी चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details